BHU Result 2021
National Testing Agency (NTA) हर वर्ष की तरह इस बार भी बनारस हिन्दू विश्वविधालय के UET एवं PET के एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन किया था | इस बार BHU-UET एवं BHU-PET 2021-22 की परीक्षा कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन माध्यम से लिया था |
28 से 30 सितंबर और 01, 03, 04, 06 और 09 अक्टूबर 2021 तक कंप्यूटर का उपयोग कर परीक्षा ली गयी | NTA ने सोमवार शाम को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों का स्कोर कार्ड घोषित कर दिया | छात्र अपना स्कोर देखने हेतु निचे दिए गये लिंक पर जाकर अपना प्रवेश परीक्षा स्कोर देख सकते हैं | आधिकारियों ने ये भी कहा है के एडमिशन काउंसलिंग की प्रिकिर्य आने वाले एक सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी |
Step to Download Score Card of BHU (UET) & BHU (PET)
1. छात्र अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर
क्लिक(Click) करे |
2. इसके बाद छात्र को निचे Score Card BHU(UET) & BHU(PET) 2021 के बटन पर क्लिक करेगें |
3. उसके बाद छात्र अपना आप्लिकतिओन नंबर और जन्म तिथि सही सही भर कर security captcha भरेंगें |
4. निचे दिए गये सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद छात्र अपना
स्कोर कार्ड देख सकते हैं | तथा इसे डाउनलोड
कर प्रिंट भी क्र सकते हैं |
0 Comments