गया, बिहार
अल्पसंख्यक छात्रवृति योजना
केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रवृति योजना का उद्देश मेघावी छात्रों को छात्रवृति प्रदान करना है | अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की हैं | केंद्र सरकार इस छात्रवृति के तहत पांच लाख छात्रों में छात्रवृति वितरण करेगी | ताकि कमजोर वर्ग के छात्र अपनी पढ़ाई पैसों की तंगी के कारण अधूरी न छोड़े तथा वे अपना भविष उज्वल बनाये | इस छात्रवृति का लाभ वैसे छात्रों को मिलेगा जिनके माता-पिता या उनके अभिभावक की वार्षिक आये दो लाख रुपए से कम हो | इस छात्रवृति के अंतर्ग्रत मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन और पारसी धर्म के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं | इस में प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक तथा मेरिट-कम-मीन्स कई तरह के छात्रवृति के लिए आवेदन दे सकते हैं |
नोट : इस छात्रवृति का लाभ लेने के लिए छात्र को पिछले अंतिम परीक्षा में पचास प्रतिशत (50%) से अधिक अंक प्राप्त हुए हों और साथ ही छात्र के माता-पिता/अभीभावक की वार्षिक आये सभी स्रोतों से दो लाख रूपए से अधीक नही होनी चाहिए |
Required Documents
- Bank Account (छात्र का बैंक खता संख्या IFSC कोड के साथ)
- Aadhaar No. (छात्र का आधार संख्या)
- Residence Certificate (आवासीय प्रमाण पत्र)
- Income Certificate (आय प्रमाण पत्र)
- Bonafide Certificate (बोनाफयेड फॉर्म)
- Last Passed Marksheet (अंतिम परीक्षा की अंक पत्र)
नोट : यदि छात्र के पास आधार संख्या मौजूद न हो तो वे आधार आवेदन समय की प्राप्ति एनरोलमेंट संख्या (Enrollment Number) डालेगें |
नोट : इस छात्रवृति की आवेदन की अंतिम तिथि 30-11-2021 है |
Step to Apply Online
1. छात्र सबसे पहले इस छात्रवृति के आवेदन के लिए NSP पोर्टल में आयेगें जिसका लिंक ये है 👉 https://scholarships.gov.in/
3. उसके बाद छात्र NSP द्वारा दिए गए गाइडलाइन्स (Guidelines) को ध्यान से पढ़ कर निचे दिए गए सारे चेक बॉक्स पर क्लिक कर उसे एक्सेप्ट (Accept) करेगें और फिर कंटिन्यू (Continue) बटन पर क्लिक करेगें |
4. छात्र उसके बाद अपनी पूरी जानकारी सही-सही भरेगें और फिर सिक्यूरिटी कैप्चा (Security Captcha) भरेगें और रजिस्टर (Register) बटन पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करेगें |
5. रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने पर छात्र को उनका एप्लीकेशन आई-डी (Application-ID) मिलेगा और साथ ही उनके द्वारा दिए मोबाइल नंबर पर पासवर्ड भी दिया जायेगा |
6. छात्र उसके बाद फिर से NSP के पोर्टल पर आकर अपना एप्लीकेशन आई-डी डाल कर लॉग-इन (Login) करेगें |
7. छात्र लॉग-इन करने के बाद सबसे पहले अपना पासवर्ड बदलेगें और फिर एप्लीकेशन फॉर्म को पूर्ण रूप से सही-सही भरेगें ताके उनका फॉर्म रिजेक्ट न हो जाये |
नोट : छात्रवृति फॉर्म भरने के बाद उसका हार्ड-कॉपी अपने विद्यालय में जमा अवश्य करें |
0 Comments