गया, बिहार
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप
केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध कराती है | इसी तरह बिहार राज्य ने भी अपने बिहार राज्य के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है | पिछले तीन सालो से बिहार सरकार अपने राज्य के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने में असमर्थ थी जिसके कारणवश राज्य सरकार ने इस बार पिछले सालो का और साथ ही इस साल का भी छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है | राज्य के अनुसूचित जाति (Scheduled Caste), अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe), पिछड़ा वर्ग (Backward Class) और अति पिछड़ा वर्ग (Extremely Backward Class) में आने वाले ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके परिवार या उनके अभिभावक की वार्षिक आय ₹2,50,000.00 से कम है तो उन सभी छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना का लाभ दिया जाएगा.
छात्र-छात्राओं को इस छात्रवृत्ति के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा | ऑनलाइन आवेदन के लिए निचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी | ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उसमे लगने वाले दस्तावेजों को तैयार कर ले ताके ऑनलाइन आवेदन के समय किसी तरह की कोई परेशानी न हो |
ऑनलाइन आवेदन करने का लास्ट डेट सत्र (Session) के अनुसार रखा गया है |
2019-2020 और 2020-2021 सत्र का अंतिम दिनांक 15-November-2021 है |
2021-2022 सत्र का अंतिम दिनांक 30-November-2021 है |
List of Required Documents
1.Passport size photo
2.10th Marksheet/Certificate
3.Domicile Certificate(Residence Certificate)
4.Caste Certificate
5.Income Certificate
6.Bonafide Certificate (Click Here for Download Format)
7.Fee Receipt
8.Last Exam passing Certificate
Note : Bonafide Certificate must be on Your Institute
Letterhead.
Steps for Online Application
1. ऑनलाइन आवेदन के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://pmsonline.bih.nic.in/ पर जाएँ |
2.इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद छात्र-छात्राओं को अपने श्रेणी (Category) के अनुसार अपना पंजीकरण (Registration) करना होगा |
नोट : छात्र-छात्राएं अपना पंजीकरण एक बार करें अन्यथा उनका एप्लीकेशन रद हो
सकता है |
4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद छात्र-छात्राएं को user और password मिलेगा जिसे आप नोट कर लेंगे और वापस से उसी username और password के माध्यम से login करेगें और अपना एप्लीकेशन फॉर्म फिल करेगें |
Note : सभी दस्तावेजों को Black & White में स्कैन(Scan) कर PDF में अपलोड
करना है और PDF File का साइज़ 400 kb से अधीक नही होनी चाहिए |
Note : एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट (Final Submit) करने के बाद
हार्ड कॉपी अपने Institute में जमा करना अनिवार्य है |
2 Comments
Well Done bro....
ReplyDeleteKeep it up 👍
ReplyDelete