गया, बिहार
वोटर कार्ड को अपने आधार कार्ड से कैसे जोड़े
जी हाँ ! आज आधार कार्ड हमलोगों के लिए बहुत ही जरुरी दस्तावेज़ बन गया है और आधार के साथ पैन कार्ड को भी भारत सरकार ने बहुत ही दस्तावेज़ बनाया है | इसी लिए भारत सरकार ने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करने के लिए हमें काफी समय दिया है और अब सरकार पैन कार्ड और आधार कार्ड को एक दुसरे से जोड़ने के लिए विलम्ब शुल्क चार्ज करती है और वो भी Rs. 1,000.00 | इन सब परेशानियों से बचने के पहले ही क्यों न हम अपने वोटर कार्ड को भी आधार कार्ड से लिंक कर दें |
वोटर कार्ड को अपने आधार से जोड़ने के लिए बहुत ही आसान सा प्रोसेस है जो मैं आप लोगो को नीचे बता रहा हूँ | कृपया इसे ध्यान से पढ़े और अपने वोटर कार्ड को अपने आधार कार्ड से जोड़ लें ताके भविष्य में आपको किसी परेशानियों का सामना नही करना पड़े |
1. सबसे पहले आपको Election Commission के अधिकारिक वेबसाइट पर आना है |
Click Here to go Official Website : https://www.nvsp.in/
2. इस अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको ऊपर की ओर Login का बटन दिखेगा | वहाँ क्लिक (Click) करेंगे , यदि आप पहले से रजिस्टर हैं तो आप अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल कर Login हो जायेगे अन्यथा आप Don't have account, Register as a new user. पर क्लिक करके अपना रेजिस्ट्रेसन करेंगें |
3. Login होने बाद आपको वेबसाइट के बायीं ओर (Right Side) में आपको Information of Aadhaar Number by Existing User का एक ऑप्सन मिलेगा जिस क्लिक करने के बाद आपको एक नया विंडो खुलेगा जहाँ पर आपको काफी तरह के फॉर्म मिलेंगे जिसमे से आपको Form - 6B पर क्लिक करना है |
4. फॉर्म खुलने के बाद आपको अपनी जानकारी उस फॉर्म में सही सही भरना है | फॉर्म पूरा सही-सही भरने के बाद नीचे दिए गये submit बटन पर क्लिक करना क्लिक करना है |
5. फॉर्म को submit करते ही आपको एक रिफरेन्स नंबर (Reference No.) दिया जायेगा जो आपको अपने स्क्रीन पर दिखेगा उस नंबर को आप अपने इस आवेदन की स्तिथि की जानकारी के लिए प्रयोग कर सकते हैं |
Note : फॉर्म भरने के बाद इसे सक्सेस होने में करीब 15-20 दिन लग सकता है |
0 Comments