गया, बिहार
Caste Certificate | Income Certificate | Residence Certificate | RTPS Bihar | How to Apply Online | Check Application Status
बिहार के नागरिको के
लिए जाती, निवास, आय जैसे प्रमाण पत्र बनाना हुआ और भी आसान | अब आवेदन के लिए नहीं
जाने होंगे आपको अपने ब्लाक और ना ही घंटो कतार में खड़े होने की जरूरत है | घर से
ही कर सकते है ऑनलाइन आवेदन | जी हाँ ! पहले हमें अपना जाती प्रमाण पत्र, आय
प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र जैसे प्रमाण पत्रों के लिए अपने ब्लाक में जाकर
घंटो कतार में खड़े होकर आवेदन करना होता था और हमारा प्रमाण पत्र बनने में काफी
समय भी लगता था | इन सभी समस्याओं को देखते
हुए बिहार सरकार ने अपने नागरिको की सुविधा के लिए RTPS पोर्टल जारी किया है जहाँ
से हम घर बैठे ही अपना जाती, निवास , आय एवं अन्य किसी तरह के प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन
आवेदन दे सकते हैं |
तो आइये जानते हैं के
हम इन सब प्रमाण पत्रों के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं और कितने दिनों में हमें
अपना प्रमाण पत्र प्राप्त हो जायेगा |
Step for Apply Online | ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको Bihar RTPS की अधिकारिक
वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा |
- अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको 👇👇👇इस तरह का होमपेज
दिखेगा |
- इस होमपेज के बायीं ओर आपको लोक सेवाओं का अधिकार की
सेवाएँ (RTPS Services) का Option और फिर उसके अंदर आपको समान्य प्रशासन
विभाग (General
Administration Department) में
आपको जाती प्रमाण पत्र का निगर्मन (Issuance of Caste Certificate),
निवास प्रमाण पत्र का निगर्मन (Issuance of Residence Certificate), आय प्रमाण पत्र का निगर्मन (Issuance of Income Certificate) जैसे options देखने को मिल जायेगे |
- इनमे से जिस भी प्रमाण पत्र के लिए आप आवेदन देना चाहते हैं
उस पर क्लिक करेंगें, जैसे की हम यहाँ आवासीय प्रमाण पत्र का निगर्मन पर क्लिक करेंगें
|
- आवसीय प्रमाण पत्र का निगर्मन पर क्लिक करते ही आपको ये सुनिश्चित करना होगा के आप किस अस्तर पर अपना आवासीय प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं |अंचल अस्तर पर (Block Level)
अनुमंडल अस्तर पर (Sub-Division Level)
जिला अस्तर पर (District Level) - जिस भी अस्तर पर आप अपना आवेदन देना चाहते हैं उस पर क्लिक
करेंगे, जैसा के हम यहाँ अंचल अस्तर पर क्लिक करेंगे |
- आपके चुने गए विकल्प के अनुसार आवेदन फॉर्म खुल कर सामने
आजायेगा, जैसा के आप निचे देख सकते हैं के हमारा अंचल अस्तर पर आवसीय प्रमाण पत्र का
आवेदन फॉर्म खुल चूका है | 👇👇👇
- आवेदन फॉर्म को पूर्ण रूप से भरने के बाद आप फॉर्म के निचे
दिए गए सिक्यूरिटी कैप्चा (Security Captcha) को भर कर Proceed के बटन पर क्लिक
करेगें | जिसके बाद आपको आवेदन फॉर्म की छाया-प्रति (Preview) स्क्रीन पर दिखेगी जिसके
बाद आप Attach Annexure बटन पर क्लिक कर अपने दस्तावेज़ को अपलोड करेगें |
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको आपके आवेदन की एक कॉपी मिलेगी
जिसे आप प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रख लेगे | बाद में इसी आवेदन संख्या से आप एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं |Note : ऑनलाइन आवेदन के दस दिन के बाद आपको आपका प्रमाण पत्र ऑनलाइन ही मिल जायेगा |
How to Check Application Status
1. आवेदन की स्तिथि देखने के लिए आपको सबसे पहले RTPS की अधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा |
2. अधिकारिक वेबसाइट में आने के बाद आपको होमपेज के दाई ओर (Right Side) आवेदन की स्तिथि देखें का विकल्प मिलेगा | जैसा के निचे आप देख सकते हैं | 👇👇👇
3. आवेदन की स्तिथि देखें, उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका आवेदन संख्या जो के आवेदन करने के बाद आपको दी गई थी वो डाले और साथ ही किस तिथि को आपने आवेदन किया था वो भी भर कर सबमिट करेगें | जैसा के आप निचे देख सकते हैं | 👇👇👇
4. सबमिट करने के बाद आपसे Yes or No का विकल्प पूछेगा जिसमे आपको Yes पर क्लिक करना है | जैसा के आप निचे देख सकते हैं | 👇👇
5. Yes आप्शन पर क्लिक करने के बाद आघे आपसे आपका नाम, आपके पिता का नाम एवं आपकी माता का नाम पुचा जायेगा जिसे सही सही भरने के बाद आप सबमिट करेगे | जैसा के निचे दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं | 👇👇👇
6. सारा डिटेल्स भरने के बाद आपको आपके आवेदन की स्तिथि देखने को मिल जाएगी के आपका आवेदन बना है या नही और अगर नही बना है तो आपका आवेदन किस लेवल में Process है |
0 Comments