गया, बिहार
आयुष्मान भारत योजना | Ayushman Health Card
भारत सरकार ने भारतीये नागरिको के स्वास्थ के लिए आधार कार्ड की तरह हेल्थ कार्ड बना रही है | इस हेल्थ कार्ड का लाभ आप भी उठा सकते हैं | जानिये कैसे ले सकते हैं आप भी आयुष्मान हेल्थ कार्ड का लाभ | आयुष्मान हेल्थ कार्ड भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसके अंतर्ग्रत भारत सरकार अपने नागरिको पर होने वाले स्वास्थ खर्च को कम करेगी | जी हाँ ! प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की की गई इस योजना के अंतर्ग्रत हमें सालाना पांच लाख तक का स्वास्थ खर्च मिलेगा | सरकार इस योजना के तहत अब तक 17 करोड़ लोगो को इसका लाभ देना शुरू कर दिया है | सरकार का लक्ष्य 50 करोड़ नागरिकों तक इस योजना का लाभ पहुँचाना है | सरकार हर वर्ष पांच लाख का मदद हर परिवार को देगी | इसके लिए भारत सरकार ने सरकारी एवं गैर-सरकारी अस्पतालों को सूचित किया है के आप इन अस्पतालों में आयुष्मान हेल्थ कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं | आयुष्मान हेल्थ कार्ड कैसे बनाये और क्या आप अपना आयुष्मान हेल्थ कार्ड बना सकते हैं या नहीं | इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएगें के कैसे आप अपना आयुष्मान हेल्थ कार्ड बना सकते है और कब तक बना सकते हैं |
कैसे बनाये आयुष्मान हेल्थ कार्ड
आयुष्मान हेल्थ कार्ड के लिए सरकार ने अपने नागरिकों की एक सुची तैयार कि है अगर आपका भी नाम उस सुची में है तो आपका भी बन सकता है आयुष्मान हेल्थ कार्ड और आपको भी मिल सकता है हर साल पांच लाख तक की स्वास्थ्य मदद राशि |
कैसे देखें अपना नाम आयुष्मान हेल्थ कार्ड की सुची में
Step 1 : आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई सुची में अपना नाम देखने के लिए आपको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | Click Here
Step 2 : PM-JAY की अधिकारिक वेबसाइट में आने के बाद आपको वेबसाइट के ऊपर में ही Am I Eligible का विकल्प दिखेगा | उस विकल्प पर क्लिक करेगें | नीचे दिखाए गए चित्र में आप देख सकते हैं |
Step 3 : Am I Eligible पर क्लिक करने पर आप से आपका मोबाइल न० पूछा जायेगा आप अपना मोबाइल न० डालेगें और साथ ही निचे दिए गए Security Captcha को भरेंगे | नीचे दिखाए गए चित्र में आप देख सकते हैं |
आप सभी जानकारी को सही-सही भर कर Search बटन पर क्लिक करेंगे | यदि आपका आयुष्मान हेल्थ कार्ड में नाम होगा तो आपका और आपके सभी परिवार के लोगो का नाम दिख जायेगा | जैसा के नीचे दिखाया गया है |
Step 5 : यदि आपका नाम आयुष्मान हेल्थ कार्ड के लिए नामांकित है तो आप Family Details पर क्लिक करेंगे और चेक करेंगे के क्या वो नाम आपका और आपके परिवार का है |
Step 6 : यदि वो आपका या आपके परिवार के किसी व्यक्ति का है तो आप किसी भी सरकारी एवं गैर-सरकारी अस्पताल में जाकर अपना आयुष्मान हेल्थ कार्ड बना लेंगे |
Step 7 : अपना आयुष्मान हेल्थ बनाने के लिए आपको स्क्रीन पर दिखाए गए HHD No. को नोट कर लेना होगा या आप अपने इस डिटेल्स को SMS के द्वारा अपने मोबाइल न० पर मंगा सकते हैं |
NOTE : मोबाइल न० पर डिटेल्स मंगाने के लिए आपको Get Details on SMS पर क्लिक करेंगे और अपना मोबाइल न० डालेंगे जिस न० पर आप डिटेल्स मंगाना चाहते हैं |
0 Comments