How to Delete & Update E-Sharam Card | इ-श्रम कार्ड को कैसे डिलीट करे

गया, बिहार 
                इ-श्रम कार्ड कैसे डिलीट करें | How to delete E-Sharam Card


E-Sharam Card

केंद्र सरकार के द्वारा इ-श्रम कार्ड देश के मजदूरों के लिए शुरू की गयी एक Scheme है | इस scheme के तहत सरकार देश के मजदूरों की मदद करती है | ये कार्ड सरकार ने मजदूरों के लिए शुरू किया है और इस कार्ड को हमारे देश के बहुत से युवा और PF धारक लोग भी बना लिए हैं | जो के उन्हें ये कार्ड नही बनाना था | सरकार ने ऐसे लोगो का कार्ड रद (delete) करने का option पहले नही दिया था | इसी को देखते हुए सरकार ने कार्ड को delete करने का option जारी क्र दिया है | इस ब्लॉग के माध्यम से मैं आपको ये बताऊंगा के अगर आप एक छात्र हैं या EPFO में आपका account है और आपने भी गलती से अपना इ-श्रम कार्ड बना लिया है तो कैसे आप अपने इ-श्रम कार्ड को delete करेगें | नीचें बताये गये steps में आप जानेगें के आप अपने कार्ड को कैसे delete कर सकते हैं | 

How to delete E-Sharam Card
Step-1 : आप सबसे पहले इ-श्रम की अधिकारिक वेबसाइट पर जायेगें | Click here to go Official Website 
Step-2 : उसके बाद आपको नीचें दिखाए गये 👇पेज दिखेगा | उसके बाद आप उस पेज में Already Registered वाले विकल्प पर जायेगें |

E-Sharam Card

Step-3 : ऊपर 👆 दिखाए गये पेज के जैसा एक पेज जहाँ आप अपना मोबाइल नंबर और बाकी के डिटेल्स को भर कर SEND OTP पर क्लिक करेगें | और उसके बाद आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को भर कर लॉग इन करेंगे |

E-Sharam Card

Step-4 : लॉग इन करने के बाद आपको ऊपर में दिखाए गये पेज की तरह दिखेगा जिसमे आपका details दिया हुआ होगा | इस पेज के लास्ट में आपको दो चेक बॉक्स मिलेगा जहाँ आपको दोनों बॉक्स को चेक क्र देना है जिसके बाद आपका रिक्वेस्ट जेनेरेट हो जायेगा | 
आपने अपना इ-श्रम कार्ड को delete करने का  रिक्वेस्ट किया है वो सरकार ने Accept किया है या नही इसकी जानकारी आपको आपके मोबाइल तथा आपके द्वारा दिए गये ईमेल पर भेज दिया जायेगा |





Post a Comment

0 Comments