How to link Mobile number in Aadhar Card | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े |

गया, बिहार |

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े | How to link mobile number in Aadhar Card

Indian Post

हैलो दोस्तों ! जैसा की हम सभी भारतीय जानते हैं के आज आधार कार्ड कितना जरुरी दस्तावेज  बन गया है | और हम अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को जोडवाने के लिए घंटो आधार सेंटर पर लाइन(Queue) में काढ़े रहते हैं | आज हम इस पोस्ट में बतायेंगें के कैसे आप अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर घर बैठे जोड़ सकते हैं और साथ ही ये भी जानेगें के कैसे आप घर पर ही अपने पाँच वर्षीय बच्चो का आधार कार्ड बना सकते हैं |


Eligibility Criteria 

1. अपने आधार कार्ड में अगर आप अपना मोबाइल नंबर जोडवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई दस्तावेज देने की जरूरत नही है |
2. अगर आप अपने बच्चों का एक नया आधार कार्ड बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र देना होगा साथ ही बच्चे के माता एवं पिता का आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र देना होगा |

 

How to Apply Online

Step-1 : सबसे पहले आपको इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा जारी वेबसाइट पर जाना है | 👉👉Click Here

Indian Post


Step-2 : उसके बाद आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा जैसा ऊपर में दिखाया गया है और उस फॉर्म को सही-सही भरेंगें |

Step-3 : फॉर्म में सबसे पहले अपना नाम लिखेगें यदि आप अपने बच्चे का नया आधार कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप नाम वाले बॉक्स में अपने बच्चे का नाम लिखेंगे |

Step-4 : उसके बाद Address वाले बॉक्स में अपने घर का पूरा पता लिखेंगें | साथ ही PinCode लिखेंगें |

Step-5 : उसके बाद अपना Email और Mobile No. सही-सही भरेंगें |

Indian Post


Step-6 : उसके बाद आपको Select Service का आप्शन मिलेगा जिसमे आपको IPPB – Aadhar Services को select करना है |

Indian Post

Step-7 : उसके बाद आपको अपने अनुषार option select करना है | यदि आप अपने बच्चे का नया आधार कार्ड बनाना चाहते है तो उसके लिए आप UIDAI-Child (0-5 years) Aadhar Enrolment  को select करेंगें और यदि अगर आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल update करना है तो आप UIDAI- Mobile/E-Mail to Aadhar linking/update वाले को select करेंगें |

Step-8 : सभी जानकारी भरने के बाद आप Request OTP पर क्लिक करेंगे |

Step-9 : Request OTP करने के बाद आपके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर पर छः अंक का कोड जायेगा वो भरेंगे और Confirm Service Request पर क्लिक कर देंगे |

Step-10 : क्लिक करने के बाद आपको एक Reference Number मिलेगा जिसे आप अपने पास सुरक्षित कर लेंगे ।


नोट : इसी Reference Number के माध्यम से आप अपना स्टेटस चेक कर सकेंगे ।


Online Apply

Post a Comment

0 Comments